प्लंबर मिस्त्री की करंट लगने से मौत, नवंबर में होने वाली थी शादी**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती निवासी गणेश साहू (32) की बुधवार शाम करंट लगने से मौत हो गई। घटना शाम करीब 5.30 बजे की है, जब गणेश अपने घर पर मोटर ठीक कर रहा था। मोटर ठीक करते समय उसे अचानक करंट का जोरदार झटका लगा,
जिससे वह बेहोश हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार को इस दुखद घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गणेश की बहन गीता प्रधान ने बताया कि उसकी शादी नवंबर में परसोदी में तय हुई थी। घर पर मोटर ठीक करते समय उसे करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर ही हालत बिगड़ गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह घटना परिवार और समुदाय के लिए बेहद दुखद और चौंकाने वाली है, खासकर जब शादी की तैयारियां चल रही थीं।