Financial

शेयर बाजार में बिकवाली के संकेत, ग्लोबल मार्केट में सुधार: जानें आज के ट्रिगर्स

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

**मुंबई:** आज भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के संकेत दिख रहे हैं, हालांकि ग्लोबल मार्केट में सुधार देखने को मिल रहा है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी भी सकारात्मक ट्रेड कर रहा है, जो कि करीब 60 अंकों की मजबूती के साथ 24,850 के पार पहुंच गया है। एशियाई और अमेरिकी बाजारों में अच्छी खरीदारी दर्ज की जा रही है।

भारतीय शेयर बाजारों का मूड

 

पिछले कारोबारी सेशन में भारतीय शेयर बाजारों में सुस्त ट्रेड देखने को मिला था। हालांकि, कल आखिरी घंटे में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार में जोश देखने को मिला और अंत में ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ। निफ्टी बुधवार को लगातार पांचवें दिन पॉजिटिव बंद हुआ, जो 14 अगस्त के निचले स्तर से करीब 700 अंक ऊपर है। वीकली एक्सपायरी यानी 21 अगस्त को निफ्टी बैंक में भी रिकवरी देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट में भी जोश दिखा, जहां NSE पर निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1% की तेजी दर्ज की गई।

घरेलू बाजारों में FIIs की भूमिका

 

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कल कैश मार्केट में बिकवाली की। डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, FIIs ने कैश मार्केट में 780 करोड़ की नेट बिकवाली की है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बुधवार को कैश मार्केट में 3,097 करोड़ की खरीदारी की है।

एशियाई शेयर बाजारों का हाल

 

एशियाई बाजारों में आज सुबह खरीदारी हो रही है। जापान का निक्केई इंडेक्स करीब 250 अंकों की मजबूती के साथ 38,200 के करीब पहुंच गया है। हॉन्ग कॉन्ग का हेंगसेंग मार्केट भी हल्की बढ़त के साथ 17,400 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बैंक ऑफ कोरिया ने ब्याज दरों को 3.5% पर बरकरार रखा है, जिसके बाद कोरिया का कोस्पी इंडेक्स सपाट ट्रेड कर रहा है।

US Fed मीटिंग के मिनट्स

 

अमेरिकी सेंट्रल बैंक की मीटिंग में ज्यादातर सदस्य सितंबर पॉलिसी में दरें घटाने के पक्ष में हैं। इनमें से कुछ सदस्य जुलाई से ही रेट कट करने के इच्छुक थे। महंगाई दर गिरने से सदस्यों का भरोसा बढ़ा है, और आंकड़ों के अनुसार महंगाई दर 2% के टारगेट तक गिरने की संभावना है।

 

अमेरिकी बाजारों में लौटी रौनक

 

अमेरिकी शेयर बाजारों में 1 दिन की नरमी के बाद एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। डाओ 250 अंक की रेंज में कारोबार के बीच 55 अंक ऊपर बंद हुआ है। S&P 500 और नैस्डेक पर 0.5% की बढ़त दर्ज की गई है।

 

ग्लोबल कमोडिटी मार्केट

 

डॉलर इंडेक्स चौथे दिन कमजोर होकर 101 के पास फिसल गया है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने में रिकॉर्ड ऊंचाई के पास स्थिर कारोबार हो रहा है, जबकि चांदी भी 5 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव चौथे दिन कमजोरी के साथ 3 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गए हैं।

 

इस प्रकार, आज के कारोबारी सत्र में बाजार के मूड और वैश्विक संकेतों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण होगा।

Related Posts