Law / Legal

सोनारगली से अधिवक्ता की स्कूटी की चोरी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

राँची: अधिवक्ता जिज्ञासा अग्रवाल नारसरिया के सोनारगली स्थिति आवास के बाहर से रविवार की राय 2 बजे के आसपास ब्लू रंग की एक्टिवा स्कूटी जेएच 01 सीसी 7336 अपराधी चोरी कर ले गए। इस क्रम में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सोनारगली में इस माह एक बाइक चोरी का भी समाचार है।कुछ प्रतिष्ठानों का ताला भी तोड़ा गया है। सोनारगली में रात होते ही चोर उच्चके अपराधी प्रवित्ति के लोग खुलेआम वारदात को अंजाम देते है।व्यापार केंद्र होने के कारण दिन में मोबाइल चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है।

ज्ञातव्य है कि अधिवक्ता जिज्ञासा अग्रवाल नारसरिया सिविल कोर्ट में तथा उनके पति अधिवक्ता श्याम नारसरिया झारखंड उच्च न्यायालय में वकालत करते है।पुलिस गश्ती का अभाव हो गया है

 

 

जिसके कारण अनवांछित तत्वो का मनोबल बढ़ रहा है।सोनारगली में रहने वालों ने पुलिस से निवेदन किया है कि अपराधमुक्त क्षेत्र बनाने में सहयोग करे।

Related Posts