Regional

मौसमी बीमारी से अस्पताल का बेड फुल, जमीन पर सुलाकर मरीजों का कर रहे हैं इलाज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सारंडा क्षेत्र में निरंतर जारी वर्षा, जल जमाव, दूषित पानी का इस्तेमाल व मलेरिया मच्छरों का प्रकोप से मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि से सेल की गुवा अस्पताल प्रबंधन परेशान। 60 बेड की क्षमता वाला इस अस्पताल में 23 अगस्त को 76 मरीज भर्ती हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अस्पताल प्रबंधन बेड नहीं रहने के बावजूद कैसे क्षमता से अधिक गंभीर मरीजों के आने के बावजूद उसे वैकल्पिक व्यवस्था कर उनकी जान बचाने की कोशिश जारी है।

अस्पताल में निरंतर मरीजों के आने का सिलसिला जारी है लेकिन जगह नहीं है। ऐसा हीं हाल सेल, किरीबुरु एवं अन्य अस्पतालों तथा दवा दुकानों का भी है। इस संबंध में सेल अस्पताल, गुवा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सीके मंडल ने कहा कि हमारे यहाँ लूज मोसन, मलेरिया, बुखार, सर्दी-खांसी, पेट दर्द, वायरल बुखार से ग्रसित प्रायः मरीज आ रहे हैं।

यह अस्पताल 60 बेड क्षमता का है लेकिन वर्तमान में 76 मरीज भर्ती हैं। जमीन पर लेटाकर व जैसे तैसे व्यवस्था कर मरीजों का जान बचाने का कार्य हमारे चिकित्सक व अस्पताल के सहयोगी स्टाफ कर रहे हैं।

श्री मडल ने
लोगों से मौसमी बीमारी से बचने के लिए कहा कि बारिश में ना भींगें, पीने का पानी को गर्म कर छानकर पीयें,

बासी खाना खाने से बचें, बाहर की खाना ना खाएं, मौसमी बीमारी के कुछ भी लक्षण महसूस करने पर तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर की सलाह ले।

Related Posts