Regional

नाबालिग से बाल विवाह की मिली सूचना, उपायुक्त की पहल से नाबालिग बालिका का किया रेस्क्यू बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: उपायुक्त मेघा भारद्वाज बाल विवाह कराने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: उपायुक्त मेघा भारद्वाज

 

 

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड:कोडरमा जिला स्थित डोमचांच थाना अन्तर्गत नाबालिग बालिका, उम्र-16 वर्ष लगभग का बाल विवाह उत्तर प्रदेश निवासी सुधीर कुमार, उम्र-35 वर्ष लगभग के साथ किये जाने की सूचना मिली। जब उपायुक्त कोडरमा को इसकी सूचना मिली तो जिला प्रशासन की टीम और पुलिस विभाग की टीम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। जिसपर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाई करते हुए बालिका को निवास स्थल से रेस्क्यू कर लिया गया।

तत्पश्चात् बाल कल्याण समिति, कोडरमा के समक्ष उपस्थापित कराया गया। समिति द्वारा उक्त बालिका से परामर्श कर सूचना प्राप्त की गई। बालिका के अनुसार माता-पिता को पैसे का लोभ देकर बालिका का बाल विवाह कराने की बात सामने आई है।

इस संबंध में बालिका के साथ पैसे देकर बाल विवाह कराने वाले एवं शामिल दोषी व्यक्तियों के विरूद्व आवश्यक विधि सम्मत कार्यवाई की जा रही है।

उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि पैसे देकर बाल विवाह कराने वाले एवं शामिल दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न हो और बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

Related Posts