Regional

सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान में आज चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान प्रबंधन के खिलाफ बोलानी ठेका मजदूर संघ का 20 अगस्त से जारी अनिश्चित कालिन आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी रहा। हालांकि आंदोलन के चौथे दिन बोलानी ठेका मजदूर संघ ने सेल, बोलानी के अलावे बोलानी स्थित रुंगटा की रेलवे साइडिंग में कार्यरत लगभग एक हजार श्रमिकों के रोजगार हेतु लडा़ई छेड़ दिया है। रुंगटा की रेलवे साइडिंग में आज से रैक लोडिंग का कार्य को ठप करा दिया गया है।

अर्थात अब दो मोर्चे पर आंदोलन प्रारम्भ कर दिया गया है।
इस संबंध में बोलानी ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष कमलापति यादव ने बताया कि सेल की बोलानी खदान प्रबंधन के खिलाफ हमारी लडा़ई नौकरी में भेदभाव नहीं कर शत फीसदी स्थानीय बेरोजगार युवाओं और ठेका मजदूरों को नौकरी देने, खदान में काम करने वाले तमाम ठेका मजदूरों को रात्रि पाली भत्ता, धूल-कण भत्ता, पूरे परिवार को चिकित्सा सुविधा, आवास अथवा आवास भत्ता, बोलानी खदान गेट के बगल में पानपोस से जो फाईन्स मंगाकर स्टौक किया गया है, जहाँ 600 टीपीएच का क्रेशर मशीन लगाया गया है, वह बिना लीज के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है, इसे बंद करना आदि मांगे शामिल है।

जबकी रूंगटा का रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंग का कार्य बंद करने का मुख्य वजह यह है कि यहाँ लगभग एक हजार मजदूर व आपरेटर मैनुअल रैक लोडिंग करते थे। इससे उक्त मजदूरों का घर का चुल्हा जलता था। लेकिन जब से रुंगटा ने अपना अलग रेलवे साइडिंग बनाया है तब से वह मशीन से रैक लोडिंग कर रहा है।

इससे लगभग एक हजार मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। या तो रुंगटा प्रबंधन इतने मजदूरों को बैठाकर उनका तय मेहनताना देकर मशीन से रैक लोडिंग कराये या फिर इन्हें सीधे मैनुअल कार्य कराकर रोजगार दे।

इस आंदोलन में अध्यक्ष कमलापति यादव के अलावे महासचिव गोरांगो मुंडा आदि सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हैं।

Related Posts