Regional

ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन की जोनल एवं मंडल बैठक संपन्न, कर्मचारियों के हितों पर हुई विशेष चर्चा**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

राउरकेला: ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन की जोनल एवं मंडल बैठक राउरकेला के होटल भारत में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में चारों मंडलों के ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने की।

बैठक में चार मुख्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। पहला मुद्दा अर्बन बैंक डायरेक्टर के समर्थन को लेकर था। यूनियन ने तय किया कि वे ऐसे लोगों का समर्थन करेंगे जो कर्मचारियों के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और अर्बन बैंक में इन मुद्दों को लागू करने की क्षमता रखते हैं। इस पर चर्चा अभी आगे जारी है और निकट भविष्य में इसके संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

दूसरा मुख्य मुद्दा यूनियन चुनाव और तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर था। रांची मंडल के संगठन सचिव सियाराम कुमार ने कहा कि आगामी मान्यता प्राप्त यूनियन के चुनाव में ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में मौजूदा मान्यता प्राप्त यूनियन के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी।

इसके बजाय, वे एक तीसरा मोर्चा बनाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने मौजूदा यूनियन पर आरोप लगाया कि वे ट्रैक मेंटेनर्स के साथ छल कर रहे हैं और कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

बैठक में तीसरे मुद्दे के रूप में पुरानी पेंशन योजना पर चर्चा की गई। आद्रा मंडल के संगठन मंत्री नरेश कुमार रवानी ने स्पष्ट किया कि यूनियन पुरानी पेंशन योजना की बहाली का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा मान्यता प्राप्त यूनियन इस मुद्दे पर सरकार के साथ मिलकर जो भी कदम उठा रही है, वह कर्मचारियों के हित में नहीं है। रवानी ने जोर देकर कहा कि पुरानी पेंशन सभी कर्मचारियों का अधिकार है और यह बुढ़ापे में उनका सहारा बनती है।

बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में सियाराम कुमार, बाली प्रसाद, लालू कुजूर, अभय कुजूर, श्रीकांत कुमार, दिनेश कुमार, सागर कुंकल, और अनूप कुमार सिंह शामिल थे। इन सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और यूनियन की रणनीतियों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की।

 

बैठक के अंत में, यह तय किया गया कि यूनियन आगामी चुनावों में अपनी रणनीति को सुदृढ़ करेगी और कर्मचारियों के अधिकारों और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संघर्ष जारी रखेगी। यूनियन का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ट्रैक मेंटेनर्स को उनके सभी अधिकार और सुविधाएं मिलें और वे किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार न हों।

 

बैठक में हुए विचार-विमर्श और लिए गए निर्णयों से स्पष्ट है कि ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Posts