ब्रह्मर्षि परिवार समाज का मिलन समारोह सह बैठक का हुआ आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: बोकारो जिला स्थित चास में ब्रह्मर्षि परिवार समाज का मिलन समारोह सह बैठक रविवार को अरुण शर्मा की अध्यक्षता और चास नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर अविनाश कुमार के संचालन में मगध कंपलेक्स हाँल जोधाडीह मोड,चास में संपन्न हुई। परिवार मिलन कार्यक्रम में ब्रम्हर्षि परिवार सह स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज बालीडीह शाखा के अध्यक्ष स्वर्गीय शंभू नाथ मिश्रा के स्वर्गवास पर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई।
उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर दो मिनट का मौन रखकर समाज के सदस्यों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रम्हर्षि परिवार बोकारो के
प्रेम सिंह ने कहा कि बोकारो जिला में समाज के सभी परिवार को जोड़ने के लिए हम लोग विगत 3 महीने से अलग-अलग क्षेत्र में जाकर बैठक कर रहे हैं।बैठक के माध्यम से समाज के लोगों के सुख-दुख में शामिल होने और विकट परिस्थिति में उनका हमदर्द बनने का संकल्प ब्रम्हर्षि परिवार बोकारो ने लिया है।
परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने पर उन्हें अस्पताल में अपने स्तर से यथासंभव सहयोग हो, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ समाज के लोगों की विपत्ति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए काम किया जा रहा है। इस कार्य में विगत दिनों बालीडीह शाखा में बैठक आयोजित हुई।दुर्भाग्य से आज हमारे बीच उक्त शाखा के अध्यक्ष शंभू नाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि देना पड़ रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी के महासचिव उमाशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि समाज के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। एक-एक लोगों के कड़ी मेहनत और मस्सकट से समाज का निर्माण हुआ है और भविष्य में भी हम सबको मिलकर इसे और सशक्त करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में ब्रम्हर्षि परिवार के डी एन सुधांशु, सुधीर सिंह,हरे राम मिश्रा, सुरेश राय,अशोक मिश्रा,रतन कुमार सिंह, राकेश कुमार मधु,अभय कुमार मुन्ना, चैतन्य श्री, विक्की राय,संदीप कुमार टुन्ना, सोना सिंह,
रामानुज सिंह,रामाश्रय सिंह,राजनीति सिंह, जितेंद्र सिंह, ध्रुव कुमार, बुलेट कुमार, रोहित कुमार सिंह, जे.पी शर्मा, जयशंकर कुमार,राजेश सिंह, रामविलास सिंह, अजीत ठाकुर, सुबोध सिंह, पंकज सिंह, अनुरंजन शर्मा, सुशील ठाकुर,श्रीकांत ठाकुर,आदित्य साही,राम प्रवेश सिंह,संतोष ठाकुर, सुभाष सिंह,जितेंद्र प्रसाद सिंह,राकेश राय, झारखंड माहथा, चंद्रशेखर माहथा,राम कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।