Crime

चिकित्सा प्रभारी की प्रताड़ना से परेशान एएनएम ने फांसी लगाकर जान देने का किया प्रयास

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा जिला में चिकित्सा प्रभारी की प्रताड़ना से परेशान होकर एक एएनएम ने फांसी लगाकर जान देने का किया प्रयास। भला हो उसके इर्द गिर्द रहने वाले सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों का जिनकी नजर पंखे में झूलने से पूर्व ही उसे देख लिया और बनाये गए फंदे से गर्दन को बाहर निकाला।

अन्यथा कुछ देर अगर हो जाती तो बहुत बड़ी घटना घट जाती। मामला टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार पर एएनएम ने हमेशा परेशान करने और हमेशा पैसे की मांग करने का आरोप लगाई है। एएनएम ने बताया कि ड्यूटी करने के बाद भी प्रभारी के द्वारा मेरी हाजरी काट दी जाती है। उसने बताया कि उन्होंने हमारा ट्रांसफर तक करवा दिया।

इस मामले में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि ये मामला हमारे संज्ञान में पूरी तरह से नहीं आया है।

फिर भी मैं अपने स्तर से पूरे मामले की जांच करवाएंगे। इसके बाद जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध करवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि अगर एएनएम का ट्रांसफर अन्यत्र हो गया है तो उसे नियमतः सबसे पहले अपने स्थानांतरित स्थान पर योगदान देना चाहिए था।

Related Posts