Crime

दूषित पानी पीने से मां बेटे की हुई मौत, बेटी सहित 2 की हालत गंभीर,मगध मेडिकल कॉलेज रेफर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: चतरा जिले के हंटरगंज प्रखण्ड मुख्यालय के ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित नावाडीह गांव में दूषित पानी पीने से मां बेटे की मौत हो गई। जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में प्राथमिक उपचार के बाद बेटी को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया गया है। जबकि एक बच्चे का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। बताया जाता है कि नवाडीह निवासी मोती साव की 40 वर्षीय पत्नी विमला देवी तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए घरवाले शेरघाटी ले जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड दिया।

शेरघाटी पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर वापस घर भेज दिया।वहीं 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत सुबह के करीब 4 बजे घर में ही हो गई। जबकि 24 वर्षीय पुत्री नीलम देवी की हालत खराब होते देख कर चिकित्सा पदाधिकारी डा वेद प्रकाश ने बेहतर उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मौत की खबर सुनकर अंचलाधिकारी सीताराम महतो,बीडीओ निखिल गौरव कामन कश्यप,थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित अन्य लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर घर वालों को संतावना दे रहे हैं। मोती साव और प्रवेज़ ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगया है कि करीब एक सप्ताह पूर्व वर्षा अधिक होने के कारण पूरा एलाका जलमग्न हो गया है।

पानी जमाव के कारण घर गिरने की भी सूचना दी गई।लेकिन प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण अब तक पानी भरा हुआ है और पानी दूषित हो गया है जिस के कारण उल्टी और दस्त हुआ और मां बेटे की जान चली गई है।

वहीं गुड़िया कुमारी 10 वर्षीय पिता प्रवीण कुमार भी उल्टी और दस्त होने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसे डायरिया कहा है वहीं डॉक्टर का कहना है कि वायरल बीमारी है।फिर भी एक ही घर के मां और बेटे की मौत और तीसरा गंभीर रूप से बीमार कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है।

Related Posts