झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के कारण महिला की हुई मौत**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो चौक स्थित शिवम मेडिकल में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गलत उपचार के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर उक्त डॉक्टर ने उसे निजी वाहन से सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मृतका का नाम कुरेशा खातून था, जो 70 वर्ष की थीं और उनके पति का नाम सुब्हानी अंसारी है। कुरेशा खातून के बेटे, युनुस अंसारी ने बताया कि उनकी मां के बदन में दर्द था और उनके छोटे भाई की पत्नी के हाथ में चोट लगी थी। इस कारण वह दोनों को पिपचो चौक स्थित शिवम मेडिकल लेकर गए थे।
युनुस अंसारी ने बताया, “मैं अपनी मां और छोटे भाई की पत्नी को शिवम मेडिकल में छोड़कर किसी काम से बाजार चला गया था। इसके तुरंत बाद ही मेरी छोटे भाई की पत्नी ने फोन करके बताया कि मां को सुई लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी है और मुंह से झाग भी आने लगा है। मैं तुरंत मेडिकल पहुंचा, जहां मां की हालत काफी खराब हो गई थी।”
इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर रंजीत कुमार ने एक निजी वाहन मंगवाया और उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा ले जाने के लिए कहा। युनुस अंसारी अपनी मां को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनकी मां को मृत घोषित कर दिया। युनुस अंसारी का आरोप है कि शिवम मेडिकल के डॉक्टर रंजीत कुमार ने उनकी मां को गलत इंजेक्शन दिया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजन कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कोडरमा सदर अस्पताल में किए जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है, और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।