Law / Legal

झारखण्ड में 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,कई जिलों के एसपी बदले गए,साहिबगंज एसपी बने अमित सिंह….

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

राँची:झारखण्ड में 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।तबादला की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।झारखण्ड के लातेहार, साहिबगंज, गोड्डा सहित कई जिलों के एसपी का तबादला किया गया है।

इन आईपीएस अधिकारियों की यहाँ हुई पोस्टिंग:

*कुमार गौरव ,एसपी लातेहार

*अमित कुमार सिंह ,एसपी साहिबगंज

*निधि द्विवेदी ,एसपी जामताड़ा

*अंजनी अंजन, एसपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राँची

*अंजनी कुमार झा ,एसपी झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग

*दीपक कुमार शर्मा ,एसपी , एससीआरबी

*अनिमेष नैथानी ,एसपी गोड्डा

*नाथू सिंह मीणा , एसपी एसआईबी

*डॉ विमल कुमार ,एसपी गिरिडीह

*मनीष टोप्पो, एसपी स्पेशल ब्रांच ,राँची।

Related Posts