Regional

25,000/-रूपया घुस लेते मुखिया गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड हजारीबाग : बड़कागाँव के पूर्वी पंचायत की मुखिया विमला देवी को  अबुआ आवास के लिए पचीस हजार रूपए घुस लेते  रंगे  हाथ भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया । गिरफ़्तारी के बाद भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो आगे  की कारवाई कर रही है , इसकी सूचना बड़कागाँव निवासी बसंत साव ने भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो को दिया था ,

बसंत साव की पत्नी सुशीला देवी को अबुआ आवास के तहत घर पास हुआ था । सुशीला देवी ने इस संबध में मुखिया विमला देवी से मिलने पर मुखिया ने पचीस हजार रूपए घुस के रूप में मांगते हुए कहा  की रकम मिल जाने के बाद तुम्हारा आवास पास हो जायेगा,

नही देने तुम्हारा आवास रिजेक्ट  हो जायेगा ।

चूकी सुशीला देवी रिश्वत देना नही चाहती थी इसलिए आवश्यक  कारवाई  के लिए बसंत साव ने भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यलय में आवेदन दिया था ।

Related Posts