Regional

विधायक सविता महतो ने TMH से कराया 50,000/- हजार का बिल माफ़

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड निमडीह : निमडीह निवासी लक्ष्मी कुमारी को Pregnancy की समस्या होने पर बेहतर इलाज के लिए  परिजनों के द्वारा उन्हें TMH में भर्ती करवाया गया था ,

स्वस्थ्य होने  के बाद  इलाज के दौरान उनका TMH में बिल काफी हो चूका था, परिजनों ने बिल चुकाने के बाद बाकि बचे शेष बिल चुकाने में  असमर्थता जताते हुए उसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया ।

विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए TMH प्रबंधन से वार्ता कर 50,000/- हजार रूपए  का बिल माफ़ करवाया,

लक्ष्मी कुमारी एवं उनके परिजनों के द्वारा विधायक सविता महतो का आभार व्यक्त  किया ।

Related Posts