चंपाई सोरेन के बाद पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम और मधु कोड़ा भाजपा में शामिल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड रांची : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा की उपस्थिति में झारखण्ड मुक्ति मौर्चा के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम और मधु कोड़ा भी शनिवार को भाजपा में शामिल होकर भाजपा की सदस्यता लिया।
भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन,लोबिन हेम्ब्रम और मधु कोड़ा ने कहा की झामुमो में ,गुरु जी के वक्त जो सम्मान था वह अब झामुमो के वरिष्ठ नेताओं के लिए नही रहा , इसलिए हमलोगो ने झारखण्ड के विकाश और आदिवासियो के उत्थान के लिए भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है ।