Politics

रामदास सोरेन मंत्री बनकर पहली बार शहर में लौटने पर जोरदार स्वगात

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : झारखण्ड सरकार  के जल संसाधन एवं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का मंत्री बनकर अपने जमशेदपुर शहर के डोबो पुल पर शहरवासियो के द्वारा जोड़दार स्वगात किया गया एवं जुलुस की शक्ल में मंत्री रामदास सोरेन कदमा  उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के  समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

इसके बाद मंत्री रामदास सोरेन ने अपने समर्थकों के साथ साकची गोलचक्कर शहीद भगवान विरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यपर्ण  कर अपने आवास घोराबांधा  पहुँचे,

जंहा काफी संख्या में पार्टी के समर्थक एवं गाँव के लोगो ने पारंपरिक तरीके से मंत्री रामदास सोरेन का स्वगात किया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के दिग्गज नेता शेख बद्बुदीन, प्रमोद लाल , वीर सिंह सोरेन, सुनील महतो झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सागिन पूर्ती के अलावा कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे ।

Related Posts