बिहार के नए DGP आलोक राज बने
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार : IPS अलोक राज बिहार के नए DGP बने उनका पैतृक गाँव जश्न में डुबा ,
IPS अलोक राज बिहार के नए DGP मुज्जफरपुर जिले के सरैया प्रखंड के गोपालपुर नेऊरा गाँव के मूल निवासी है
उनके DGP बनने से उनका पैतृक गाँव जश्न में डुबा , गाँव के लोगों को जानकारी मिलते ही गाँव के लोगों ने आतिशबाजी की
और एक दुसरे को मिठाई बाॅटकर ख़ुशी का इजहार किया उनका परिवार पटना में रहता है लेकिन उन लोगो का गाँव आना -जाना लगा रहता है ।