Crime

हॉस्टल के कमरे में IPS की बेटी की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता

उत्तर प्रदेश : लखनऊ के लोहिया विधि विश्वविद्यालय में अनिका LLB की तृतीय वर्ष की छात्रा की मौत संदिग्ध परिस्थियों में होने से कैंपस में हड़कंप मच गया । अनिका  अपने रूम पार्टनर ओइशी से साथ कमरा नंबर 124में रहती थी,  बताया जा रहा की अनिका को हार्ट की बीमारी थी,

अनिका रात को डिनर करके अपने रूम में चली गई कुछ देर बाद जब रूम पार्टनर ओइशी अपने कमरे  में गई  तब देखा  की अनिका अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई थी,

बाद में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । अनिका का  परिवार नोएडा में रहता था ।

अनिका के पिता IPS संतोष रस्तोगी NIA के IG रैंक के अधिकारी हैं।  पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है ।

Related Posts