Regional

जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर के बाद नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

न्यूज़ लहर संवाददाता

जबलपुर: जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट को  बम से उड़ा देने की  धमकी मिलते ही सभी 62 यात्रियों में अफरा -तफरी का माहौल हो गया , इसी बीच  फ्लाइट के कैप्टन के द्वारा अपनी सूझ -बुझ का परिचय देते हुए इंडिगो की फ्लाइट को नागपुर में सुरक्षित  ईमरजेंसी लैंडिंग कराया गया एवं  सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित उतारा गया,  बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड  एवं सुरक्षा एजेंसी द्वारा फ्लाइट को घेरकर फ्लाइट की जाँच की जा रही है ।

फ्लाइट की टॉयलेट के टिसू पेपर में  लिखा था BLAST AT 9A.M जिसे देख कर  इंडिगो फ्लाइट में सभी  62 यात्रीयों में अफरा -तफरी हो गया था ।

इंडिगो कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी  की जिसमें  यात्रियों को हुई

असुविधा के खेद व्यक्त किया है ,और कंपनी की ओर से  कहा गया है की जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में  बम होने धमकी से फ्लाइट को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया ।

Related Posts