JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से K C TAYGI का इस्तीफा
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार : JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से K C TAYGI ने इस्तीफा दिया । उनके जगह पर राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया ।
सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि बरबोलेपन एवं पार्टी लाइन से हटकर अलग बयान दे रहे थे ,
जिस कारण पार्टी के द्वारा उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से छुट्टी कर दी गयी हैं ,
हाँलाकि K C TAYGI ने कहा कि वे वक्त्तिगत कारण से इस्तीफा दे दिया है ।