झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल का आगमन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सरायकेला -खरसावा जिला के ईचागढ़ प्रखंड छेत्र के रुगरी गांव में ग्रामीणों से जन संवाद करेंगे, महामहीम राज्यपाल सड़क रास्ते से ईचागढ़ के रुगरी हाट तोला सोमवार को सुबह करीब 10 -10.30 बजे तक पहुँचेंगे रुगरी हाट मैदान में त्तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा उक्त स्थल का जायजा लिया गया। महामहीम राज्यपाल ग्रामीणों से मिलकर छेत्र की समस्याओं से रुबरु होंगे, राज्यपाल का एक दिवसीय दौरा को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गयी है । बताया जा रहा है की राज्यपाल के आगमन पर चप्पे -चप्पे पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रहेंगे ।