Regional

जिला परिवहन पदाधिकारी ने रविवार को अवैध परिवहन को लेकर वाहनों की का सधन जाँच

न्यूज़ लहर संवाददाता

पलामू : जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा  रविवार को अवैध परिवहन को लेकर वाहनों की सघन जाँच अभियान चलाया गया , अभियान के दौरान गिट्टी व डस्ट लदे   चार वाहनों को जब्त किया गया, जब्त वाहनों को टी ० ओ ० पी 2 थाना परिसर में  रखा गया इस दौरान तीन  वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया ।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया यह अभियान व्यवसायिक वहन के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा ।

 

Related Posts