Crime

पूर्व बैंक मैनेजर आदित्य राणा उर्फ़ रंजन कुमार की लाश 24 घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं मिला

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर झारखण्ड :पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित  सोनारी थाना अंतर्गत कुम्हार पारा निवासी 40 वर्षीय आदित्य राणा उर्फ़ रंजन कुमार की लाश 24 घंटा बीत जाने बाद भी नही पाया गया है । आदित्य के पिता ने सोनारी थाना से गुहार लगाकर बेटे की खोज के लिए NDRF की मांग की है । पुलिस के द्वारा  जाँच के दौरान सुसाईड नोट का दो लिफाफा बरामद किया गया हैं

आदित्य राणा उर्फ़ रंजन कुमार माँ के मृत्यु  हो जाने के बाद डीपरेसन में चला गया ।

सुसाईड नोट में आदित्य राणा उर्फ़ रंजन कुमार ने लिखा है की वह पूरे होशो – हवाश में यह कह रहा हुँ की माँ के मृत्यु हो जाने के बाद वह अपने ज़िंदगी से तंग आकर यह कदम उठा रहा हूँ ।

”पुलिस से आखरी अनुरोध है की मेरे आत्महत्या के बाद परिजनों को परेशान नही किया जाए” ।

Related Posts