बिहार में भूमि सर्वे के बीच नितीश सरकार का फैसला वंशावली बनाने के लिए करना होगा भुगतान
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: बिहार में इन दिनों जमीन सर्वे को लेकर लोग काफी परेशान हैं । इस बीच बिहार सरकार की ओर से लगातार कोई न कोई अपडेट दिया जा रहा है । कई इलाके में तो किशानो ने बिहार सरकार को भूमि राजस्व बिभाग से भ्रस्टाचार को ख़त्म करने की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन किया है । इस बीच सरकार ने वंशावली को लेकर बड़ा फैसला किया हैं ।
बिहार सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक पहली बार वंशावली निर्माण के लिए 10 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है । अगर दूसरी बार उसे बनाया जायेगा, तो 100 रूपए शुल्क देने होंगे ।
सभी शुल्क ग्राम सेवक के पास जमा कर रसीद ले लेना होगा । उसके बाद सात दिनों के अन्दर जाँच के बाद ग्राम कचहरी सचिव को भेजेंगे । ग्राम कचहरी सचिव सरपंच को अग्रसारित करेंगे ।
उसके बाद वंशावली का निर्माण संपन्न होगा । जानकारी के मुताबिक सर्वे में वंशावली का काफी महत्व है । बिना वंशावली के खतियान में नाम नहीं चढ़ेगा । वंशावली नहीं रहने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है ।