Crime

मनिका पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक रेगुलर रायफल और दस जिंदा कारतूस के साथ अपराधी उपेंद्र यादव को किया गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:मनिका- बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार ने रविवार को मनिका थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके निर्देशन में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित कर मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी पंचायत के सुदूरवर्ती ग्राम पसागन से अपराधी उपेंद्र यादव उर्फ भूपेंद्र यादव,उर्फ भूपेश जी पिता हिरानंदन यादव को मनिका पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जिस पर मनिका थाना कांड संख्या 55/24 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-b)a/26 तथा 17 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ वेंकटेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधी उपेंद्र यादव की निशानदेही पर मनिका पुलिस ने उसके घर के पास पुआल में छुपाकर रखा एक 315 बोर का एक रेगुलर रायफल तथा 8 एम एम का 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है वहीं बरामद किया गया

रायफल के बाबत गया की यह किसी का लाइसेंसी रायफल है जिसे डरा धमकाकर या लूटकर इसने हासिल किया है जिसकी जांच की जा रही है।एसडीपीओ वेंकटेश कुमार ने उपेंद्र यादव के अपराधिक इतिहास के बाबत बताया की उपेंद्र यादव उर्फ भूपेंद्र यादव उर्फ भूपेंद्र जी वर्ष 2014 से ही अपराधिक गतिविधि में शामिल रहा है

पूर्व में यह प्रतिबंधित माओवादी संगठन तथा टीपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य रहा है उपेंद्र यादव उर्फ भूपेंद्र यादव उर्फ भूपेंद्र जी के विरुद्ध मनिका थाना में वर्ष 2014, 2016 तथा 2022 में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं तथा लातेहार थाना में वर्ष 2017 तथा 2021 में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कई मामला पूर्व से दर्ज है।

एसडीपीओ वेंकटेश कुमार ने बताया कई मामलों में ये पूर्व में भी जेल जा चुका है जेल से बाहर आने के बाद अब यह ब्यवसाइयों से रंगदारी वसूली करने में लगा है।

उपेंद्र यादव को गिरफ्तार करने गई छापामारी टीम में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के साथ एएसआई मनोज कुमार दुबे, चाo आo उपेश कुमार सिंह, आरक्षी कुमार छत्रपाल,आरक्षी उदित कुमार,आरक्षी सुशील कुमार चंपी शामिल थे।

Related Posts