ठगी पीड़ित समिति ने अनिश्चित कालीन आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन का किया शुभारम्भ

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा जिला कमेटी के अगुवाई में असहयोग अनिश्चित कालीन आंदोलन सत्याग्रह जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सुरू किया गया ।
श्री सिंह ने कहा कि अनियमित जमा योजना पाबंदी 2019 कानून बन जाने के बाबजूद भी अब तक किसी भी निवेशक का
भुगतान नहीं हुआ है मौके पर उपस्थित जिला प्रवक्ता पवन तिग्गा ने बताते हुए कहा कि यदि मांगे जब तक पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चित कालीन तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।
मौके पर उपस्थित जिला कोषा अध्यक्ष सुकरू उरांव, जिला सचिव शशि नंदन भगत, किशोर कुमार, लच्छू उरांव, शंकर उरांव, बिजेंदर उरांव, समीना खातून, शांति उरांव,शामिल देवी, करमि देवी, सोनमतीया देवी, पुष्पा देवी, सीता मनी ,देवबालमुनि मिज, तारा देवी, चेती देवी,चंद्रमनी देवी, बजरंग साहू, आदित्य साहू,
अमर परदीप एक्का, जयराम उरांव, धर्मदेव उरांव, जमुना नगेसिया ,सूरज नगेसिया, रामनाथ नगेसिया,देवचरण नगेसिया, तिवारी किसान,उसस्लिम अंसारी ,तपेश्वर प्रजापति, कुसुम कुमारी ,
शकुंतला तिग्गा ,सती उरांव ,नजमा देवी, किरण कुमारी ,अनिता उरांव, सुषमा देवी,सुमित्रा, प्यारी उरांव, प्रीति उरांव ,कार्मिला लकड़ा,सुमित्रा उरांव, कुसुम कुमारी ,रविंदर आदि सैकड़ो ठगे प्रीत कार्यकर्ता मौजूद थे ।