Regional

समाहरणालय परिसर से पोषण जागरूकता वाहन को उपायुक्त नें किया रवाना 30 सितम्बर तक जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में जागरूकता वाहन भ्रमण कर लोगो को जागरूक करेगी

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 को लेकर आज उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा समाहरणालय परिसर से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पोषण जागरूकता रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करेगी। यह अभियान आगामी 30 सितंबर 2024 तक चलेगा। पोषण माह के तहत अनिमिया नियंत्रण, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पढ़ाई भी और बेहतर शासन के लिए तकनीक का उपयोग करना है।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पोषण जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायत में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ उठाने के प्रति जागरूक करेगी। लोग साफ-सुथरा व पोषण युक्त भोजन ग्रहण करें। पोषण के प्रति जागरूक हो। इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्य ठाकुर ने बताया कि एक माह का कार्यक्रम बनाया गया है.

सभी कार्यक्रम महिला व बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, झारखंड राज्य आजीविका मिशन, पंचायती राज, शिक्षा, कृषि विभाग व सूचना व जनसंपर्क विभाग से परस्पर सहयोग से किया जाना है.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारदियार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्य ठाकुर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहें।

Related Posts