Regional

जो पढ़ेगा वो ही आगे बढ़ेगा: बिशप थियोडोर

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : डाल्टन गंज धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप थियोडोर मसकारेनहस एस एफ एक्स ने रांची से करीब 198 किलोमीटर दूर जंगल बीच संत इग्नेसियस प्राथमिक विद्यालय पतराडीह स्कूल में 250 गरीब बच्चों के बीच बैग वितरण किया। बिशप स्वामी ने अपने बिशप के रूप में 10 साल पूरा किया। वे इस बार कुछ अलग तरीके से मनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने गोवा के एक परोपकारी श्री जोआ मार्टिन्हो डा कोस्टा की उदारता से मिले 250 बैग दिया, ताकि बच्चे अपनी शिक्षा के लिए जरूरत की चीजे जैसे किताब कॉपी, पेन पेंसिल को अच्छी तरह से रखकर विद्यालय आ सके। उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा यदि आप अच्छी से मेहनत से पढ़ाई पूरी करेंगे ।

आपके माता पिता भाई बहन गांव वाले सब आपकी सफलता पर खुशी मनाएंगे। आप सब में यह क्षमता है कि आप डॉक्टर, इंजीनियर इत्यादि बन सकते हैं। इसलिए मेहनत से पढ़ाई कीजिए। ताकि माता पिता परिवार नाम रोशन करेंगे। सभी बच्चे बैग पाकर बहुत खुश थे। बैग वितरण के पूर्व,स्कूल बच्चों ने स्वागत गान, नाच प्रस्तुत किए जो अति अधिक सराहनीय रहा। अभिभावक गण भी बच्चों के प्रोत्साहन हेतु नाच प्रस्तुत किए।


इस वितरण समारोह में शामिल होने के लिए डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के फादर संजय गिद्ध, छिपादोहर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर ज्योतिस बखला,फादर अमरदीप इस पंचायत के मुख्यऔर विद्यार्थियों के अभिभावक गण उपस्थित थे।

Related Posts