आरबीआई के निर्देशन में एसबीआई में लगा सिक्का वितरण मेला
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में सिक्का वितरण मेला का आयोजन किया गया। यह मेला आरबीआई के निर्देश पर लगाया गया था। मेला का उदघाटन करते हुए डिप्युटी ब्रांच मैनेजर अनु कुमार रॉय ने बताया कि ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह मेला लगाया गया है।
जिसका उद्देश्य सिक्कों को मार्केट तक न सिर्फ उपलब्ध करना है बल्कि एक एक कस्टमर तक इसे पहुंचना है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों से रिपोर्ट मिलते रहता है कि एक और दो का सिक्का बंद हो गया है।
परन्तु ऐसी कोई बात नहीं है। सिक्का कल भी चल रहा था और आज भी चल रहा है।
मेला के सफल आयोजन में मुख्य शाखा प्रबंधक दीपक कुमार,सहायक प्रबंधक अनु कुमार रॉय, प्रबंधक हबिल हांसदा, डिप्युटी ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार रॉय, रोकड़पाल धूमल चौधरी तथा अस्सिस्टेंट मैनेजर अनिल भगत आदि ने अहम भूमिका निभाई।