सेन्हा पुलिस ने टेंपो चोरी मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा में टेंपू चोरी मामला में दो अपराधियो को सेन्हा पुलिस ने पकड़ कर मेडिकल जांचोपरांत भेजा जेल। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा अस्पताल के समीप सरना मुहल्ला में शुक्रवार रात्रि लगभग 12:30 बजे चोरी घटना को अंजाम देने का प्रयास दोनों अपराधियो द्वारा किया जा रहा था।
इस दरमियान ग्रामीणों को भून भुनाने का आहट हुआ और ग्रामणी सतर्क हो वाच करने लगा तभी दोनो अपराधियों द्वारा खड़ी टेंपू चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था।
चोरी घटना घटित हो इससे पूर्व ग्रामीणों ने गोलबंद हो दोनो अपराधियों को धरने के प्रयास किया परंतु अपराधी भागने लगा तभी ग्रामीणों ने सेन्हा पुलिस को सूचना देते हुए दोनो अपराधी को धर दबोचा चोरी घटना की सूचना पर सेन्हा पुलिस त्वरित कारवाई करते दोनो चोर को गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कारवाई आरंभ कर दिया।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि टेम्पू चोरी मामला में दो अपराधियों को पकड़ा गया है। और जांच पड़ताल के उपरांत दोनों अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 72/24 दर्ज कर चोरी मामला धारा के तहत जेल भेजा गया।