Crime

पटमदा के ठनठनी घाटी में ईंट से लदा तेज रफ्तार 407 ट्रक पलटा, 2 की मौत, 2 घायल**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड :टाटा पटमदा मुख्य सड़क पर पटमदा थाना क्षेत्र के ठनठनी घाटी में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ईंटों से लदा तेज रफ्तार 407 ट्रक पलट गया, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना के संबंध में बामनी निवासी धरमू किस्कू ने बताया कि पश्चिम बंगाल के लिकी गांव स्थित डीलक्स भट्टा से ईंट लादकर ट्रक जमशेदपुर की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक टर्निंग प्वाइंट पर कई बार पलटते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

इस दुर्घटना में मानगो दाईगुट्टू निवासी ट्रक चालक और एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य मजदूरों को 108 एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल भेजा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, सीओ विजय कुमार महतो, भाजपा नेता विमल बैठा, मंडल अध्यक्ष बासुदेव मंडल, आसमान सिंह, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, और विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था की।

पटमदा थाना प्रभारी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक का चालक ही इसका मालिक था और दुर्घटना का कारण ट्रक की खराब स्थिति हो सकती है। फिलहाल, मृतकों के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है।

Related Posts