Law / Legal

हाईकोर्ट में सशरीर हाजिर हुए JSSC अध्यक्ष, कहा- कल शाम ही मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची।हाईकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार हाई कोर्ट की एकल पीठ के समक्ष सशरीर उपस्थित हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जेएसएससी ने हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कर लिया है।

जेएससीसी ने कल शाम ही स्रातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2016 का 26 विषयों का स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है।

वहीं प्रार्थियों ने कोर्ट को बताया कि राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में कुछ गड़बड़ियां हैं। जिस पर कोर्ट ने प्रार्थियों को अपनी आपत्ति पर संक्षिप्त शपथ पत्र दाखिल करने के लिए 18 सितंबर तक का समय दिया वहीं जेएसएससी को कोर्ट ने छूट दी है कि वह अपना प्रति उत्तर 24 सितंबर तक दाखिल कर सकता है।

कोर्ट ने अगली सुनवाई में 26 सितंबर को होगी। जिसमें जेएसएससी अध्यक्ष की उपस्थिति को खत्म कर दिया।

Related Posts