Regional

लोहरदगा में जंगली हाथियों के झुंड ने शख्स को रौंदा, यूपी से पत्नी को लेने आया था ससुराल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक मैदान हमीद नगर के समीप देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को रौंद डाला जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के बसेड़ा निवासी सौकिन अंसारी के रूप में हुई है।मृतक सौकीन अंसारी चार दिन पहले अपने परिवार को लेने हमीद नगर अपने ससुराल गंभीर अंसारी के घर आया हुआ था। बता दें कि पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड कुड़ू, भंडरा, कैरो थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है।

वहीं जंगली हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ रहा है। कुड़ू पॉश इलाके में हाथियों ने दस्तक देकर सौकीन अंसारी को अपने चपेट में ले लिया। वहीं घटना के बाद शव को कब्जा में लेकर कुड़ू थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया।*

Related Posts