Regional

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 सितम्बर को ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में होंगे शामिल, तैयारियों का डीसी ने किया निरीक्षण*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 10 सितम्बर को चांडिल प्रखंड के काजू मैदान, डोबो में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है। इस विशेष शिविर में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के लाभुकों के बीच जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों और स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, एनडीसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एडीएसएस सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, अस्थाई हेलीपैड की व्यवस्था, वाहन पार्किंग और यातायात परिचालन की सुगमता पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर पर सभी तैयारियां समय पर पूरी करें। इसके साथ ही, उन्होंने जनप्रतिनिधियों और लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, चलन्त शौचालय, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल, और एंबुलेंस की उपलब्धता पर भी विशेष जोर दिया।

 

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि तीनों जिलों के लाभुकों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि यातायात पर कोई बाधा न हो और आवागमन सुगम बना रहे। इसके साथ ही, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग और साइनेज लगाने के निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम स्थल की हर छोटी-बड़ी तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे इसे समय रहते पूरा करें।

यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार की ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ पहल के तहत जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिल सके।

Related Posts