Regional

8 सितंबर प्रथम एवं द्वितीय पाली मे बस का परिचालन सीआईएसफ गेट से होगा:- सेल प्रबंधन

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सेल की गुवा खदान प्रबंधन के उप महाप्रबंधक नरेन्द्र झा ने 8 सितम्बर गुवा शहीद दिवस के मद्देनजर अपने सेलकर्मियों को जरुरी निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि 8 सितम्बर को गुवा में शहीद दिवस मनाया जा रहा है। विशेष सुरक्षा के मद्देनजर, गुवा अयस्क खान प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया गया है कि


8 सितम्बर को प्रथम एवं द्वितीय पाली ड्युटी के लिए कर्मचारी परिवहन बसों का परिचालन सीआईएसएफ चेक गेट से माइन्स एवं माइन्स से सीआईएसएफ चेक गेट तक होगा। इसके अलावे उपरोक्त कारणों से 8 सितम्बर को बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन से यात्रियों के परिवहन हेतु जाने वाली गाड़ियों का परिचालन स्थगित रहेगा।

Related Posts