Crime

_बस लूटकर दो घंटे भी पुलिस से बच ना सके लुटेरे, बाइक की किश्त चुकाने कट्टे की नोक पर लूटी थी बस_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

छतरपुर : एसपी अगम जैन ने बताया, ” राजनगर थाने के कूटनी डैम के पास सुबह के वक्त ये घटना हुई थी. यहां पर दो लोग मोटरसाइकिल से आए और बस को रोका. फिर बस में सवार होकर कट्टे की नोक पर यात्रियों से जेवर, मोबाइल और पैसे छीन कर भाग गए. जैसे ही घटना के बारे में राजनगर पुलिस को पता चला, तो हमारी पूरी टीम एक्टिव हुई. हर स्तर पर जांच पड़ताल कर 2 घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

 

बाइक की किश्त चुकाने के लिए लूट

 

एसपी ने आगे कहा, ” आरोपियों से लूट का सामान जब्त किया जाएगा और लूट के दौरान उपयोग में लाए गए कट्टे और मोटरसाइकिल की भी जब्ती बनाई जाएगी. पूछताछ में जानकारी मिली है कि दोनों आरोपियों में से एक ने नई मोटरसाइकिल खरीदी थी. उसकी किश्त जमा करने पैसे नहीं थे. दूसरे ने अपनी मोटरसाइकिल गिरवी रखी थी, जिसको छुड़ाने के लिए उसने लूट की प्लानिंग की थी. इस मामले में राजनगर एसडीओपी के अंतर्गत पुलिस टीम ने बेहतर काम किया है, उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा.”

दरअसल, शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे राजनगर थाना इलाके में कूटनी डैम के पास दो लोगों ने बस को रुकवाया और जैसे ही बस रुकी तो बदमाशों न देशी कट्टे की नोक पर यात्रियों के मोबाइल, जेवरात और नगदी छीनकर करीब 15 मिनिट में लूट को अंजाम दिया. ये बस लवकुश नगर से सतना जा रही थी,

जिसमें 20 यात्री सवार थे. सुबह सवेरे इस तरह की लूट की वारदात की खबर आते ही छतरपुर से लेकर राजधानी भोपाल तक हड़कंप मच गया और पुलिस एक्टिव हो गई, जिसके बाद 2 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Posts