देवघर बाबा मंदिर के दानपात्रों से 11.65 लाख की राशि, सोना और चांदी प्राप्त*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण में मौजूद सभी दानपात्रों को आज मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने जानकारी दी कि इस दौरान कुल 19 दानपात्र खोले गए, जिनसे ₹11,65,350 नकद राशि प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त, 5,120 नेपाली रुपये, 1,043 ग्राम चांदी और 6.700 ग्राम सोना भी दान स्वरूप प्राप्त हुआ।
दानपात्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया और सभी दान की गिनती मंदिर प्रशासनिक भवन में की गई। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि गिनती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो और इस दौरान मंदिर की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया।
मंदिर के दानपात्रों से नियमित अंतराल पर प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग मंदिर के रखरखाव और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया जाता है।