Regional

गुवा के विभिन्न जगहों में की गई गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के विभिन्न स्थानों में श्री गणपति बप्पा की पूजोत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर जगह नवयुवको में पूरा उत्साह देखा गया। इस दौरान गुवा बाजार, नानक नगर, गुवासाई के साथ-साथ योगनगर शिव मंदिर प्रांगण में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया।

संरक्षिका कमेटी सीआईएसफ यूनिट गुवा व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट रोहित सहारे की अगुवाई में सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने योगनगर पूजा स्थल जाकर सुरक्षा बल कर्मियों के साथ गणेश पूजा में शामिल हुए। गुवा साई में समाजसेवी गोरंगो कुम्हार एवं देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विधिवत भगवान गणेश की पूजा की गई जिसमें दर्जनों महिलाओं की उपस्तिथि बनी रही ।समाजसेवी गोरंगो कुम्हार ने हार्दिक उद्गार व्यक्त करने हुए कहा कि भगवान श्री गणेश मानव के प्रत्येक संकटों को हरते हैं एवं सुख एवं समृद्धि प्रदान करते हैं।

भगवान गणेश की पूजा पूरे मन से मनुष्य को करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने जनकल्याण एवं गुवा वासियों के लिए मंगल कामना की। मौके पर संरक्षिका कमेटी सीआईएसफ यूनिट गुवा की महिलाएं व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के परिवार के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। जिन्होंने पूजा उत्सव के आयोजन में भरपूर सहयोग प्रदान किया।

Related Posts