Crime

_रीवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती नाबालिग से गंदी हरकत, दूसरे पेशेंट का अटेंडेट गिरफ्तार_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रीवा। शासकीय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती 12 वर्षीय बच्ची के साथ दूसरे मरीज के अटेंडर ने सोते वक्त दुष्कर्म करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि इस दौरान मौके पर मौजूद बच्ची के पिता की नजर उस पर पड़ गयी. उन्होंने विरोध करते हुए मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. दरअसल, 3 सितंबर की रात को सीधी जिले के रामपुर नैकिन निवासी 12 वर्सीय बच्ची को गले में परेशानी होने के कारण उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में मरीजों से बेड फुल होने के कारण बच्ची और उसके परिजन जमीन पर ही लेटे हुए थे.

रीवा के रतहरा स्थित गडरिया का रहने वाला राजेश साकेत ने अपने किसी रिश्तेदार को भी उसी वार्ड में भर्ती किया था. युवक नें पहले तो बच्ची से नजदीकी बढाई और फिर जब वह रात में सो रही थी तो उसके साथ अश्लील हरकत की. बच्ची के पिता नें अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एसपी रीवा विवेक सिंह ने बताया “अस्पताल में भर्ती बच्ची के साथ दूसरे मरीज के अटेंडर द्वारा गलत हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची के पिता द्वारा की गई शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.”

कोलकाता की घटना के बाद अस्पतालों में सख्ती

 

गौरतलब है कि रीवा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का गृह नगर है. एक ओर जहां कोलकाता की घटना के बाद पूरे प्रदेश में अस्पतालों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे हो रहे हैं. वहीं रीवा की संजय अस्पताल में सुरक्षा के दावों के बीच इस तरह की घटना से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था का नए सिरे से परीक्षण करने की तैयारी की है.

Related Posts