S.I.T टीम ने अनुसंधान करके सीतारामडेरा थाना काण्ड संख्या 224/2022 को F.R.T कर दिया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड जमशेदपुर : DISTRICT BAR ASSOCIATION CIVIL COURT JAMSHEDPUR के भूतपूर्व सेक्रेटरी अनिल तिवारी ,रथिन दास एवं राजीव सैनी के विरुद्ध बार काउन्सिल ऑफ़ झारखण्ड के सेक्रेटरी श्री राजेश पाण्डेय के द्वारा सीतारामडेरा थाना काण्ड संख्या 224/2022 के तहत F.I.R. दर्ज कराया गया था ।
झारखण्ड हाई कोर्ट के आदेशानुसार S.I.T टीम का गठन I.G.अखिलेश झा के नेतृत्त्व में D.S.P भोला प्रसाद यादव एवं सीतारामडेरा थाना प्रभारी का गठन हुआ था । S.I.T टीम ने अनुसंधान करके सीतारामडेरा थाना काण्ड संख्या 224/2022 को F.R.T कर दिया ।
S.I.T टीम के अनुसंधान के अनुसार अधिवक्ता अनिल तिवारी , रथिन दास एवं राजीव सैनी पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ ।