Crime

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक और महिला की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।कोडरमा जिले के नवलशाही थाना के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान ताराटांड़ निवासी मन्नुवर अंसारी (19, पिता दाऊद अंसारी) व रजिया खातून (35, पति मुबारक अंसारी) के रूप में की गई. लोगों ने बताया कि अपने घरेलू विवाद को लेकर युवक व महिला नवलशाही थाना आवेदन देने गए थे.

आवेदन देकर लौटने के क्रम में थाना गेट के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर दोनों को अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने रोड को जाम कर दिया. वही परिजनों ने मुआवजे की मांग कर रहे थे.

मौके पर नवलशाही थाना प्रभारी नितीश कुमार, एसआई रविप्रकाश पंडित व डोमचांच सीओ रविन्द्र कुमार पांडेय, मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर जाम को हटाते हुए शवों को सदर अस्पताल कोडरमा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Related Posts