Politics

झामुमो सरकार ने आंदोलनकारी के लिए कुछ भी नहीं किया: मधु कोड़ा* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: गुवा शहीद दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा शहीदी स्थल जाने के पूर्व जगन्नाथपुर में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए, जगन्नाथपुर से बड़े संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए, एवं शहीदों पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। मौके पर प्रेस से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि जल जंगल जमीन के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते हुए, तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय पुलिस की गोली से शहीद हुए, गुवा गोलीकांड के आंदोलनकारी को न्याय नहीं मिलने की बात कही, साथ ही 5 वर्ष हेमंत सरकार के बीत जाने के बावजूद शहीद परिवारों के प्रति वादा खिलाफी का आरोप, हेमंत सोरेन सरकार पर लगाया, बंद पड़े माइंस के कारण रोजगार नहीं मिल पा रहा है यहां के लोगों को, लाल पानी पीने पर विवश हैं, जनजातीय भाई बहनों को जो वन क्षेत्र में निवास करते हैं उनकी आर्थिक और सामाजिक निर्भरता वनों से है उन्हें भी हेमंत सरकार ने वादा किया था कि वन पट्टा देंगे लेकिन वादा खिलाफी की।

झारखंड निर्माण में हजारों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी, आंदोलन के नाम पर बनी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार आंदोलनकारी के लिए कुछ भी नहीं किया, भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि आंदोलनकारी को उनका हक मिले।

Related Posts