मिनी बस कंडक्टर संजय सेन की धक्का देने से गई जान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के मानगो से साकची चलने वाले मिनी बस सुपर स्टार के कंडक्टर संजय सेन को जय माता दी मिनी बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने पैसेंजर को लेकर आपसी विवाद में धक्का मारकर गिरा दिया जिससे दिव्यांग संजय सन गम्भीर रूप से घायल हो गया परिजनो ने उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर बताई पैसे के अभाव में परिजनों ने उसे वेंटिलेटर लगे एंबुलेंस से रिम्स लेकर गए जहां जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते-करते संजय का निधन हो गया ।
परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दिया विकास सिंह ने रिम्स के प्रबंधक के साथ-साथ साकची थाना में संजय सेन की हत्या की जानकारी दिया । घटना बंगाल क्लब के समीप शुक्रवार के शाम का है । विकास सिंह ने कहा संजय दिव्यांग था और कई वर्षों से बस में कंडक्टर का काम करता था विकास सिंह ने आरोपी हत्यारे गिरफ्तार करने की मांग की ।