Crime

लापरवाही: आरकेएस कंपनी के बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत, मामला छुपाने में जुटी कंपनी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चतरा में आम्रपाली कोल परियोजना टंडवा के पीओ ऑफिस के समीप बने जा रहे टाउनशिप के निर्माण में लगे एक मजदूर की मौत 6 बिल्डिंग के 6ठे मंजिल से गिरने की वजह से मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान कल्याणपुर के कारो गांव निवासी रूपन उरांव का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर आरकेएस कंपनी के द्वारा आम्रपाली के होन्हे गांव में बनाए जा रहे टाउनशिप के निर्माण कार्य में लगा हुआ था। इसी दौरान सेफ्टी का इस्तेमाल नहीं करने के कारण वह छठे मंजिल से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

इधर घटना के बाद जहां एक और टाउनशिप के बिल्डिंग निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में अफरातफरी मच गई वहीं दूसरी ओर कंपनी के लोग मामले को छुपाने के लिए मृतक के शव को आनन-फानन में उठाकर अस्पताल ले आया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंपनी के बिल्डिंग निर्माण में लगे मजदूरों की लगातार सेफ्टी मे लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना में मौत के बाद मजदूरों के सुरक्षा के सुरक्षा को लेकर कंपनी कटघरे में खड़ी हो गई है।

इसके पूर्व एक अगस्त को भी कंपनी के बिल्डिंग निर्माण में लगे बड़कागांव के महुगाई गांव निवासी प्रकाश साव नामक मजदूर की सेफ्टी में लापरवाही के कारण आठवें मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। ऐसे मे लगातार दूसरी बार हुई दुर्घटना के बाद यह बात साफ हो गया है कि कंपनी सिर्फ मजदूरों से काम लेना जानती है। कंपनी बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के सेफ्टी के प्रति एक प्रतिशत भी खुद को जिम्मेदार नहीं मानती।

इसी का नतीजा है कि एक महीने केभीतर लगातार दूसरी बार बिल्डिंग की ऊंचाई से गिरकर दो मजदूरों की मौत हुई‌। बहरहाल सेफ्टी मे लापरवाही से लगातार हो रही मजदूरों की मौत पर जनता और मृतकों के परिजन कंपनी के ऊपर कार्रवाई चाहते हैं।

Related Posts