Crime

आदिवासी महिला और बेटी से मारपीट के मामले में आजसू के पूर्व नेता ब्रजेश सिंह गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट के आरोप में आजसू के पूर्व नेता ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस की लगातार छापेमारी के दबाव में आकर उसने आत्मसमर्पण कर दिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया, जहां से आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

इस पूरे मामले की शुरुआत एक वीडियो के वायरल होने से हुई थी, जिसमें मुन्ना सिंह को आदिवासी महिला और उसकी बेटी पर लाठियों से हमला करते हुए देखा गया। वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में विरोध बढ़ गया और पीड़ित पक्ष ने कदमा थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुन्ना सिंह के खिलाफ कानूनी कदम उठाए।

गिरफ्तारी के बाद मुन्ना सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश बताया है। उसने दावा किया कि यह उसके सौतेले भाई द्वारा रची गई एक गहरी साजिश है,

जिसके तहत उसे फंसाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह देखना होगा कि आगे की जांच में क्या खुलासे होते हैं।

Related Posts