आगामी विधानसभा चुनाव में जगन्नाथपुर विधानसभा से झामुमो टिकट के लिए दावा करेगी:- लक्ष्मी सुरेन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।झामुमो प्रखंड समिति नोवामुंड़ी की एक बैठक गुवा के हिरजीहाटिंग में आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन सह झामुमो नेत्री ने की। बैठक में आगामी विधानसभा में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो महा गठबंधन के तहत चुनाव लडने पर परिचर्चा की गई ।जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि विगत दिनो संसदीय लोकसभा चुनाव में देखा गया है कि इस विधानसभा क्षेत्र में झामुमो का वोट प्रतिशत बढ़ा है।
जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से आम जनता,मतदाता एवं कार्यकर्ताओं की मांग है कि महा गठबंधन के तहत पार्टी यह सीट झामुमो को देती है तो भारी मतों से जीत दर्ज करायेगी। जैसा कि विगत दिनों लोकसभा चुनाव मे देखने को मिला। यदि यह सीट कांग्रेस को मिलती है तो यह बीजेपी के लिए आसान जीत होगी। विगत चुनाव के मद्देनजर सेटिंग विधायक को क्रिया कलापों कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी देखी गई। कांग्रेस के सेटिंग के कारण विधायक से झामुमो को कार्यकर्ता का विश्वास नहीं रहा है।
इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव झामुमो मजबूती के साथ महा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। विगत दिनो प्रखंड समिति के माध्यम से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर विधानसभा चुनाव लड़ने की मनसा से अवगत कराई है।
बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता वृंदावन गोप, हेमराज सोनार,रिमू बहादुर सोमा महतो, विश्केशन महापातो सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थे।