Regional

बिजली एवं पानी को लेकर छोटा नागरा में ग्रामीणों ने सड़क जाम. किया,प्रशासन के आश्वासन के बाद बाद जाम हटा

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पश्चिम सिंहभूम जिला में बिजली एवं पानी को लेकर गुरुवार की सुबह मनोहरपुर प्रखंड के छोटा नागरा में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण सुबह 6 बजे सड़क पर आ गए।मनोहरपुर – नोवामुंडी – किरीबुरू सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। बाद में बीडीओ शक्ति कुंज एवं पीएचईडी के जेई मंजीत भगत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वहां प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद एक घंटे बाद जाम हटा।

मौके पर पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम, मानकी लागुरा देवगम, ग्राम मुंडा बिनोद बारीक और कानूराम देवगम, सुसेन गोप के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद थे।

Related Posts