हथियार से लैस अपराधियों ने मोटरसाइकिल चालक सें की लूटपाट
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत बडा़जामदा-गुवा ग्रामीण सड़क मार्ग पर बोकना बस्ती क्षेत्र में 12 सितम्बर की रात लगभग 8 बजे मोटरसाईकल सवार तीन युवकों से लगभग 20 अज्ञात लूटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की शिकायत पीडित सूरज पात्रो ने गुवा थाना में दर्ज करायी है। सूरज की शिकायत सुनने के बाद गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं बडा़जामदा ओपी प्रभारी विकास कुमार पुलिस टीम के साथ सूरज को लेकर घटनास्थल की आज जाँच किया एवं लूटेरों की धर-पकड़ हेतु प्रयास तेज किया।
सूरज ने बताया की हम तीनों ठेका मजदूर नोवामुण्डी में काम खत्म होने के बाद एक हीं मोटरसाईकल से बोकना बस्ती होते गुवा अपने घर लौट रहे थे। 12 सितम्बर की रात लगभग 8 बजे बोकना बस्ती क्षेत्र में ग्रामीण सड़क को अवरोध करने हेतु सड़क के दोनों तरफ बांधा हुआ तार में फंसकर तीनों मोटरसाईकल के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गये।
मोटरसाईकल से सड़क पर गिरते हीं पास जंगल व अधेरे से चार लोग जो चेहरे पर गमछा बांधे थे आये एवं हमें पकड़ने लगे। जब हम सभी विरोध करने लगे तो जंगल से लगभग और 15-16 लोग जो तीर-धनुष से लैश थे वह आ गये। सभी ने हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये हमारे पैंट की तलाशी ली। इस दौरान सूरज के पौकेट से लगभग साढे़ चार हजार रूपये निकाल लिये। बाकी दोनों साथी के पास पैसा नहीं था। वह हमारी मोबाइल व मोटरसाईकल नहीं लिये एवं वापस जाने बोले। किसी को घटना की जानकारी नहीं देने की धमकी दी। उसने बताया कि एक को छोड़ सभी चेहरे पर गमछा बांधे थे।
जो गमछा नहीं बाधा था उसे हमने पंड्रासाली क्षेत्र में पहले देखा हूँ। शायद उसी क्षेत्र का है। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ पेड़ में तार बांध रात में निरंतर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। अब तक कई लोग इसका शिकार होते होते बचे हैं। गुवा व बडा़जामदा पुलिस कई बार घटनास्थल की जांच कर चुकी है।
लेकिन पुलिस अब तक लूटेरों तक पहुंचने में नाकाम रही है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है लेकिन नक्सली कभी भी ऐसी घटना को अंजाम नहीं देते हैं। निश्चित हीं इसमें आसपास गांवों के लोग शामिल होंगे। पुलिस मामले की जांच में लगी है। लोगों में भारी भय बना हुआ है। लोग अब अंधेरा होने के बाद इस मार्ग से गुजरने से डर रहे हैं।