झारखंड के पलामू जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई है।*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा थाना क्षेत्र के मुरमा मलई डैम के समिप रहने वाले दलित परिवार निर्वहन करने वाला जितेंद्र भुईयाँ नामक व्यक्ति के 2 वर्ष से पुत्र की मौत ग्रामीण चिकित्सक नागेंद्र कुमार कुशवाहा के इंजेक्शन लगने के बाद ही होने का मामला प्रकाश में आया है मृत्यु के परिजनन शीला देवी के अनुसार बच्चे कुछ दिन पूर्व चेचक हुआ था उसके बाद 9 दिन के बाद स्नान कराया गया उसके बाद बच्चे ने खुजली होने की शिकायत परिजनों से की परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक नागेंद्र कुमार को बुलाकर उसका इलाज कराया मृतक के परिजनों का आरोप है कि ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगने के बाद ही बच्चे की हालत खराब हो गई
और अंत मे उसकी मौत हो गई परिजन कहना है कि डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद ही बच्चे का मौत हुई है,
इसकी भनक लगते ही सतबरवा थाना दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है,
बता दे कि डॉक्टर नागेंद्र कुशवाहा झोलाछाप डॉक्टर हैं जो कि अपने निजी आवास ग्राम राँकी खुर्द के टोला मंगरबाँध पर चलाते हैं ,
पहले भी नागेंद्र कुशवाहा के द्वारा कई मामला ऐसे घट चुकी है पहले भी दो, चार की जान ले चुके है।