प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे के दौरान सुरक्षा हेतु No Fly Zone घोषित
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर 2024 को प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी क्रम में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 200 मीटर की परिधि को No Fly Zone घोषित किया गया है। अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची ने इस क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। यह निषेधाज्ञा दिनांक 15 सितंबर 2024 को सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक लागू रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनांक 15 सितंबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा जमशेदपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उपायुक्त रांची के निदेश के आलोक में यह निर्णय लिया गया है।
अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा बीएनएसएस की धारा-163 के तहत यह आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 200 मीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
यह कदम प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।